Thursday, June 23, 2011

अकेले तुम!!
डॉ. शैलजा सक्सेना

परेशान हूँ मैं तुम्हारे लिये
कितने नि:संग, अकेले हो
दुनिया की तमाम हलचल से हट कर
अकेले किनारे खड़े हो

बढ़्ते अपराध
बढ़ती मँहगाई
बढ़ता भ्रष्टाचार
बढ़ता देह-व्यापार
बढ़ते विदेशी कदम
अपने देश की धरती पर
हत्या, दुर्घटना, बाढ़, सूखा
किसी ने भी तो तुम्हें नहीं छुआ।

तुम हर सुबह अपना एक स्वार्थ ले कर पैदा होते हो
और हर रात एक स्वार्थ लिए मर जाते हो।

तुम्हारा न कोई इतिहास है
न भविष्य
केवल स्वार्थ है तुम्हारा हविष्य।
तुम्हारी न कोई सभ्यता है न संस्कृति
आखिर किस की हो तुम अनुकृति?
नहीं जानती.........
तुम्हारे लिये न कोई संबंध है न कोई सभ्यता
इसीलिये तुम्हे कभी कुछ नहीं व्यापता।
तुम्हारे लिये न कोई ईश्वर है न कोई वेद मंत्र
केवल एक स्वार्थ-तंत्र।
किसी का ऋण तुम्हें नहीं बाँधता
न देश का, न देव का, न पिता का न माता का।

एक ही संबंध
एक ही अर्थ तुम जानते हो
और अनेक सार्थकताओं से भरी इस दुनिया में
केवल स्वार्थ को अपना मानते हो।

परेशान हूँ मैं तुम्हारे लिये
क्योंकि अनाम हो कर भी तुम
बहुसंख्यक हो
सीमित हो कर भी विचरते हो
एक काल से दूसरे काल में
तमाशाई
परजीवी
तुम!!

परेशान हूँ मैं तुम्हारे लिये
कि तुम किसी कोमल भाव को
समझ नहीं पाओगे कभी भी
प्रेम के अनेक आयामों में से
एक भी नहीं छू पाओगे
भावना का कोई रंग उगाएगा नहीं
सीने में तुम्हारे संवेदना के इंद्रधनुष
और तुम
एक अजीब सा जीवन लेकर
अनाथ से मर जाओगे,

परेशान हूँ मैं तुम्हारे लिये।

........................................

Monday, February 15, 2010

खुशफहमियाँ



बहुत सी खुश्फ़हमियाँ पाली थीं मैंने,
जब कभी भीड़ से गुजरी
स्वयँ को अलग पाया
मेरी विशिष्टताऒं ने जैसे मेरे चेहरे को
रंग दे दिया हो कुछ अलग ही
मेरे संघर्ष,
मेरी उपलब्धियाँ,
मेरी उदासियाँ,
मेरी हँसी,
जैसे कुछ अद्वितीय हो
जैसे मैं कुछ अधिक मनु्ष्य हूँ
शेष सब से,
अधिक संघर्षशील,
अधिक प्रसन्न,
अधिक गहरे उतरी हुई,
जैसे आकाशगंगा मे
चमकता एक तारा
इतरा उठे अपनी अनोखी दिपदिपाहट पर
जैसे कोई फूल उठे फूल
अपनी अतिरिक्त महक पर
घास का तिनका झूम उठे
अपने गहरे हरे रंग पर
ठीक वैसे..............
पर समय ने आँख खोल
दिखाया,
समाज ने
अनेको उदाहरणों से समझाया
कि अद्वितीय है हर व्यक्ति भीड़ मे,
विशिष्ट है अपनी सामान्यताओं मे
पैठा हुआ है गहरे
अपने मन और तन की अनुभूतियों मे,
समझ मे बड़ा है,
संघर्ष की दौड़ मे
सबके साथ बराबर ही खड़ा है,
प्रसन्न हूँ कि
मैं इन अद्वितीयों की भीड़ का एक हिस्सा हूँ
और हजारों कहानियों के बीच
एक मामूली सा किस्सा हूँ॥

................................................................


Wednesday, February 10, 2010

ज़माने की हवा

हसीनॊं की बस्ती में कोई दिलदार क्या जाए
जमाने की हवाऒं मे, वो खाली चिड़चिड़ाते हैं।

जुगनू रोशनी के यूँ तो चमचमाते हैं
कोई तो राज है जो अँधेरे बढ़ते जाते हैं।

नया है दौर, नयी हर बात इसकी है
कातिल ही बँधाने ढ़ाढ़स, बस्ती में आते हैं।

खड़े हैं छत पे, बयालीसवीं मंज़िल के
वो अक्सर हाल मेरा लेने यूँ ही आते हैं।

आज वो लौट आये हैं, सुबह जो भूलकर भागे
पुरानी आदतों से पर भला क्या बाज आते हैं।

वहाँ गोली चली, यहाँ तूफ़ान में घर बार उजड़े हैं
यही पढ़-पढ़ अखबार से हम मुँह चुराते हैं।

हमारे चाहने, कहने से कुछ नही बदला
सपन आँखॊ में भर, मगर हम बढ़ते जाते हैं।

Friday, January 1, 2010

नव वर्ष आपको हो मंगल

हो कृपा भगवती की हर पल
नव छंद ,गीत नव रच जायें
पृष्ठों पर जीवन विहँसे
जीवन में कविता खिल जाये

लिखा हुआ सब हो मंगल....
नव वर्ष...

जीवन के छोटे, अनगिन दुख
सुख का रहस्य समझा जायें
सपने अपने पा जाने को
दृढ़ हाथ उठें, नभ छू जायें

कर्म- योग हमारा हो मंगल
नव वर्ष.................

नव पीढ़ी के कर्म- धर्म
मंत्र सत्य का पा जाये
पुरुषार्थ करें अपना सार्थक
युग को दिशा दिला जायें

आनंद,शाँति और हो मंगल
नव वर्ष आपको हो मंगल....

शुभकामनाओं सहित
शैलजा

Wednesday, November 18, 2009

तुम...................................

तुम मेरे वाक्य के विराम चिन्ह हो,
पूर्ण करते हो मेरी अपूर्णता
और पूरा करने के लिये
मेरे अधूरे स्वप्नों को
तैयार करते हो वह ज़मीं जहाँ मैं
उगा सकूँ भविष्य के फूल
नये-पुराने पतियों से भिन्न हो
तुम मेरे वाक्य के विराम चिन्ह हो ॥

मैं और तुम
प्रेम के पेड़ की दो डाल
एक पत्ती हरी, एक पत्ती लाल
अपने-अपने रंग लिये खिलते हैं,
मेरी नासमझी पर मुस्कान भरी समझ हो
भिन्न होकर भी मुझसे अभिन्न हो
तुम मेरे वाक्य के विराम चिन्ह हो ॥

यह अनोखा प्यार अपना
वार कर एक उम्र पूरी
बुद्दि को न वार पाई,
भाव तो तुमको दिये
पर सोच अपनी दे न पाई
मान्यता देते मेरे "निज" को, मेरे शुभचिन्ह हो,
तुम मेरे वाक्य के विराम चिन्ह हो॥

Wednesday, September 30, 2009

अकेलापन.......................

अकेलापन आया
और बैठ गया पसर के
मेरे और तुम्हारे बीच
डाइनिंग टेबल पर
कभी तुम्हारे बाल बिखेरता,
कभी मुझ पर आँख तरेरता,
अकेलापन करता रहा
छेडछाड दोनों से
और हम बैठे रहे
संवादहीनता के बीच....
कभी सोचा था क्या हमने
कि संबंध ऐसे मौन हो जायेंगे।

Tuesday, June 9, 2009

आज का दिन "मंच" पर वज्रपात का दिन है. आज की सुबह ह्रदय द्रावक समाचार लाई है. एक सड़क दुर्घटना में मंच के लोकप्रिय कवि ओम प्रकाश आदित्य, नीरज पुरी और लाड सिंह गुज्जर का निधन हो गया और ओम व्यास तथा ज्ञानी बैरागी गंभीर रूप से घायल हुए हैं.
एक शोक सूचना और- वरिष्ठ रंग-कर्मी हबीब तनवीर का भोपाल में ८६ वर्ष की उम्र में निधन हो गया. रंगमंच की एक महत्वपूर्ण कठपुतली को जगत-नियंता ने वापस बुला लिया.
हबीब तनवीर जी, आदित्य जी, नीरज पुरी जी, और लाड सिंह गुज्जर जी को श्रद्धांजलि और ओम व्यास तथा बैरागी जी शीघ्र स्वस्थ हों यही कामना.

आनंद कृष्ण जी के सौजन्य से यह समाचार मिला और मित्र पाराशर गौड जी ने भी यह दुखद समाचार दिया। हिन्दी साहित्य की यह क्षति पूरी करना असंभव है।

शैलजा